logo

*उज्जैन टॉवर चौक पर गूंजा अमन का पैग़ाम, नूरी खान और महिलाओं ने थामी एकता की तक़्तियां*

*हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हम सब एक हैं – नूरी खान का मोहब्बत भरा प्रदर्शन*

दैनिक मिराज भारत / शाहनवाज खान

उज्जैन। प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान ने सोमवार को टॉवर चौक पर अनोखे अंदाज़ में प्रदर्शन कर गंगा-जमुनी तहज़ीब का संदेश दिया। उनके हाथ में “आई लव मोहम्मद” लिखी तक़्ती थी, तो वहीं उनके साथ आई महिलाओं ने “आई लव महाकाल, आई लव संविधान, आई लव भारत” जैसी तक़्तियां उठाकर एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की।

नूरी खान ने कहा कि इस प्रदर्शन का संदेश बिल्कुल साफ़ है—“हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब एक हैं।” उन्होंने बताया कि मोहब्बत और भाईचारा ही हमारी असली पहचान है और यही भारत की सबसे बड़ी ताक़त है।

इस मौके पर टावर चौक पर मौजूद लोगों ने भी इन नारों का स्वागत किया और माहौल भाईचारे से भर गया। तक़्तियों के ज़रिये दिया गया यह संदेश तस्वीर की तरह खूबसूरत और दिलों को जोड़ने वाला साबित हुआ।

17
97 views