नर्मदा पुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कराया महिलाओं से पुष्पाभिषेक,सत्ता का मद या आस्था के साथ खिलवाड़ ।
रिपोर्ट, रामकुमार तिवारी रायसेन मप्र।
एक ओर तो नवदुर्गा का पवित्र एवं आस्था का का त्यौहार चल रहा है जिसमें समस्त सनातनी कन्याओं एवं महिलाओं को देवी स्वरूप मानकर पूजन अर्चन में लगे हुए हैं 9 दिन का यह पवित्र त्यौहार आस्था और श्रद्धा के साथ लोग देवी पूजन में बिताते हैं एवं माता बहनों को देवी का रूप मानकर उनकी पूजन अर्चन करते हैं। फूलों को अति पवित्र मानकर देवी देवताओं को अर्पित करने का विधान हिंदू पुराणों में वर्णित है लेकिन सत्ता के मध्य में चूर होकर नरसिंहपुर नर्मदा पुरम सांसद चौधरी दर्शन सिंह ने नवदुर्गा के इस पवित्र त्यौहार में माता बहनों से अपना खुद का पुष्प अभिषेक करवाया जिसमें भारी मात्रा में माता बहनों एवं पुरुषों द्वारा सांसद महोदय के ऊपर फूलों का अभिषेक किया इस अभिषेकसे सांसद दर्शन सिंह चौधरी काफी ट्रोल हो रहे हैं । लोगों में चर्चा का माहौल है की संसद ने आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है।