logo

एक बार फिर चला बरेली में बुलडोजर।अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

*पार्षद के अवैध चार्जिंग स्टेशन पर चला बुलडोजर, तौकीर रजा के करीबी का बरातघर सील......*

*पार्षद के अवैध चार्जिंग स्टेशन पर चला बुलडोजर, तौकीर रजा के करीबी का बरातघर सील...*

*पार्षद के अवैध चार्जिंग स्टेशन पर चला बुलडोजर, तौकीर रजा के करीबी का बरातघर सील.....*


*बरेली।* बरेली में बवाल की साजिश के आरोपियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है। मंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने दो बड़े स्थानों पर एक साथ शिकंजा कसा।

शाहजहांपुर रोड स्थित नरियावल में बने *हमसफर बरातघर* को बीडीए की टीम ने सील कर दिया। यह बरातघर *शराफत* का बताया जा रहा है, जो मौलाना तौकीर रजा का करीबी माना जाता है। टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और सीलिंग की कार्रवाई पूरी की। बरातघर की दीवार पर नोटिस भी चस्पा किया गया, जिसमें अवैध तरीके से निर्माण करने का उल्लेख है।

इसी दौरान शहर में मननानी मियां के दामाद मोहसिन रजा और उनके भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मोहसिन रजा के घर पर कार्रवाई करने पहुंची बीडीए और नगर निगम की टीम से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। मोहसिन ने अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक है। उनका कहना था कि वह 2005 में आईएमसी से नाता तोड़ चुके हैं और मौलाना तौकीर रजा से कोई वास्ता नहीं रखते। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब भाजपा आंवला जिलाध्यक्ष के दबाव में किया जा रहा है, जिन्होंने पहले उन पर गोकशी का मुकदमा भी दर्ज कराया था।


कार्रवाई के दौरान मोहसिन रजा के पिता ने कोर्ट से मिला स्टे ऑर्डर दिखाया, जिसके बाद टीम को रुकना पड़ा। वहीं, मोहसिन रजा के घर के सामने नाले पर बनाई गई बाउंड्रीवाल और अवैध चार्जिंग स्टेशन को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर चलाकर पूरी बाउंड्रीवाल गिरा दी गई।

प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जहां भी गड़बड़ी पाई जाएगी, कार्रवाई की जाएगी, चाहे संबंधित व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो।

0
12 views