
नवरात्री पर्व पर नव दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड मगरोंन, पर हुआ हवन एवं कन्या भोजन का आयोजन
🪔✨ नवरात्रि पर्व पर नवदुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड मगरोंन पर हुआ हवन एवं कन्या भोजन का आयोजन ✨🪔
मगरोंन। पावन शारदीय नवरात्रि पर्व पर नवदुर्गा उत्सव समिति, बस स्टैंड मगरोंन द्वारा भव्य हवन एवं कन्या भोजन का आयोजन किया गया।
पूरे नगर में माँ दुर्गा के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजन कर माँ दुर्गा से सुख, शांति और समृद्धि की मंगल कामना की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं भक्तगण उपस्थित रहे और कन्याओं को पूजन उपरांत भोजन कराकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
🌺 🌺
.नवरात्रि पर्व की इस पावन बेला पर नवदुर्गा उत्सव समिति, मगरोंन समस्त ग्रामवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करती है।
माँ दुर्गा की कृपा से सभी के जीवन में शांति, सुख-समृद्धि एवं मंगलमयता बनी रहे।
इसी बेला में नौ दिन चले मा भागवती के आयोजनों में सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ में मा के नौवें दिवस में हवन पूजन तथा कन्या भोजन का आयोजन संपन्न हुआ साथ में कमेटी के समस्त मा के भक्तों में जिसमें युवा नेता भाई भान सिंह, भाई मदन सिंह, भाई राहुल प्रजा,भाई राहुल कादेड़ा, भाई भूपत सिंह भाई गोलू ,सोनू , मुकेश पंडित श्री राम दुबे जी , पंडित सतीश तिवारी जी , पंडित मदन मोहन दुबे जी , पंडित नितिन पाठक जी , विजय कुमार दुबे जी , पंडित हरि शंकर पाठक जी,और इमरत कोरी दिनेश लखेरा मुकेश यादव सोनू यादव राजू सिंह जी, मोहन सिंह जी आदि तमाम मां के चाहने बालों की नौ दिनों तक अखंड सेवा भाव से मा की आराधना की ठीक दसवें दिवस में बीशाल रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न होगा (दशहरा पर्व) में ,साथ में मा का नम आंखों से विसर्जन किया जाएगा।!