logo

अलिनगर विधायक मिश्रिलाल यादव एवं शंकर यादव के साथ राम दुर्गा फाउंडेशन के निदेशक अनुज कुमार

अलिनगर विधायक मिश्रिलाल यादव एवं शंकर यादव के साथ राम दुर्गा फाउंडेशन के निदेशक अनुज कुमार

अलिनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मिश्रिलाल यादव तथा शंकर यादव के साथ राम दुर्गा फाउंडेशन के निदेशक मिस्टर अनुज कुमार की मुलाकात हुई। इस अवसर पर सामाजिक मुद्दों एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा की गई।

राम दुर्गा फाउंडेशन के निदेशक अनुज कुमार ने कहा कि संगठन समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है और भविष्य में भी आमजन की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम करेगा।

विधायक मिश्रिलाल यादव एवं शंकर यादव ने भी फाउंडेशन की पहल की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

11
275 views