
नौला पिकेट की पुलिस ने 24 बोतल विदेशी व 30 लीटर देसी शराब की बरामद, कारोबारी फरार
नौला पिकेट की पुलिस ने 24 बोतल विदेशी व 30 लीटर देसी शराब की बरामद, कारोबारी फरार
बेगूसराय/ संवाददाता।अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए नौला पिकेट की पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार देर रात गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने बोरे में बंद 24 बोतल विदेशी शराब बरामद की। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कारोबारी मौके से फरार हो गया।नौला पिकेट प्रभारी अकरम खान ने बताया कि देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नौला चौक स्थित मुसहरी के समीप छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही कारोबारी बोरा छोड़कर भाग निकला। बरामद शराब 375 एमएल की 24 बोतल है, जिसकी कुल मात्रा लगभग साढ़े दस लीटर बताई जा रही है। इस मामले में अज्ञात कारोबारी के खिलाफ भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।आशंका जताई जा रही है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर शराब की यह खेप कहीं भेजी जा रही थी, लेकिन पुलिस ने इसे विफल कर दिया। वहीं पुलिस ने भीठ गांव में छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब भी बरामद किया है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से इलाके के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।छापेमारी दल में पिकेट पुलिस बल के विकास कुमार, अजीत कुमार, घनश्याम प्रजापति, राजू कुमार तथा स्थानीय चौकीदार मंटून पासवान समेत अन्य जवान शामिल थे।