logo

मिर्जापुर सदर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा और उद्भव त्रिपाठी ने किया मां विंध्यवासिनी के गर्व गृह में पूजन...........

मिर्जापुर सदर विधायक माननीय पंडित रत्नाकर मिश्रा जी के साथ आज एस टी एन टी नर्सिंग इंस्टीट्यूट भठहीं खुर्द कुशीनगर के निदेशक एवं कुशीनगर के विभिन्न इंटरमीडिएट कालेजों के प्रबन्धक श्री उद्भव त्रिपाठी जी ने नवरात्रि के महाअष्टमी को मां विंध्यवासिनी जी के गर्व गृह में पूजा अर्चन कर समस्त देश प्रदेश वासियों के कल्याण के लिए कामना की साथ में उनके पूज्य पिता जी पं0 सुभाष त्रिपाठी जी
(भूतपूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष देवरिया) और माता जी डॉ0 निर्मला त्रिपाठी जी
(भूतपूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष कुशीनगर) भी मां विंध्यवासिनी जी के दरबार में उपस्थि रहे और पूजा अर्चन किया।।

45
13950 views