logo

224 वे दिन भी बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जे के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा।

कोटा इटावा, 30 सितम्बर /कोटा उद्योग नगर मे 1997 मे बन्द हुई जे के सिंथेटिक फैक्ट्री की तरफ बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर 18 फ़रवरी 2025 से जे के फैक्ट्री की तीनो मजदूर यूनियनों का अनिश्चित कालीन सीटू के बैनर तले जे के मजदूर नेताओं कामरेड हबीब खान, कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह के नैतृत्व सैकड़ो मजदूर सरकार से अपनी मेहनत का बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है
बकाया वेतन के धरने कोचलते हुए सोमवार को 224 दिन बीत चुके है।

22
703 views