logo

एक बार फिर जिले का नाम किया रोशन

आज एक बार फिर रोशन हुआ बैठवली आज़मगढ़ का नाम एहि के निवासी बृज पाल यादव जी जो जम्मू मे अपनी सेवाएं दे रहे है आज रात मे ऑफिस से फोन आया की आप को एक बार फिर एक मेडल मिला जिसका नाम है पराक्रम चक्र, मेडल से नवाज़ा गया है ऐ सुन कर बैठवली गाँव के निवासी एवम जिले के सभी निवासी का सीना चौड़ा हो गया और जिले तमाम नेता गड़ उनके आवास बैठवली बधाई देने पहुंचने लगे जिसमे प्रमुख रूप से मुबारक पुर विधायक माननीय अखिलेश यादव, डॉ नागेंद्र, जय राम महा प्रधान, हरिराम मौर्या, बसपा के नेता माननीय हीरालाल गौतम, बिलरिया गज के ब्लॉक प्रमुख रमेश यादव, और तमाम सम्मानित लोग पहुँच कर उन्हें फूलो का गुच्छा देकर बधाई दिए डॉ नागेंद्र जी ने बोला की बडे भाई बृजपाल यादव जी ने झेत्र, जिला, और प्रदेश का नाम रोशन किया ऐसे लाल को दिल से सलाम

92
11533 views