logo

तालुका बल्लारशाह जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र के लिपिका की मनमानी और दो नज़री पॉलिसी।

ख़बर: ‌‌ बल्लारपुर:
एक व्यक्ति गुलाब शेख़ जो के बल्लारपुर में २३ वर्ष से रह रहे हैं और यहीं के रहवासी भी हो गये हैं और इनके बच्चे यहीं पर जन्म लिये हैं
इन्हों ने अपने बच्चों के लिये डोमीशियल सर्टिफिकेट बनवाने हेतु गवर्नमेंट जिआर के अनुसार कागज पत्र (१६ वर्ष का मतदान कार्ड एवं मतदान यादी , राशन कार्ड, आधार कार्ड, तथा बल्लारपुर महाराष्ट्र के स्कूल की टिसी , एवं जरूरी पुरावा के साथ दिनांक: १९ सितम्बर २०२५ को ऑनलाइन तहसीलदार के टेबल पर आवेदन भेजा गया जो के दो दिन के‌ बाद, १९९४ की मतदान ‌कार्ड भेजने का ऑर्डर कर के केस वापस किया गया लेकिन फिर से उपरोक्त केस दिनांक: २९/०९/२०२५ को दो बारा तहसीलदार के टेबल पर भेजा गया ‌लेकीन तहसीलदार ने ये केस चेक अप करने बाबत लिपिका को भेजा लिपिका ने इस केस को वैरिफिकेशन ना कर के खारिज कर दिया इस संदर्भ में उपरोक्त उम्मीदवार ने कांग्रेस पार्टी के सच्चा, इमानदार ,युवा नेता, समाज सेवक श्री शेख़ जाहीर को लेकर लिपिका के पास गये , समाज सेवक युवा नेता ने लिपिका से कहा के डोमिशियल बनवाने हेतु १५ वर्ष का
पुरावा होना चाहिए तो ये इनके पास है, इसके बावजूद फिर भी मानने को तैयार नहीं, समाज सेवक ने कहा के अगर ये पुरावा मान्य नहीं है तो लिखित में दिजिए । इस बात पर तहसील लिपिका ने कांग्रेस युवा नेता के साथ मुंह जोरी किया और काम पेंडिंग में डाल दिया, अगर इस तरह का जुल्म गरीबों और कम शिक्षा वालों के साथ सरकारी कार्यालयों में होगा तो फिर लोगों का कार्य और भला कौन करेगा और कैसे होगा
लेहाज़ा ऐसे कार्य लिपिका का‌ आलोचना करना चाहिए सरकार हम भारत वासी बनाते हैं और सरकार इन अधिकारियों को जॉब देते हैं और यहीं अधिकारी पब्लिक को परेशान करते हैं
ऐसे अधिकारियों पर एक्शन लेना चाहिए।
पोस्ट जारी रहेगा ।

24
3830 views