logo

हरैया मौलाही ग्राम पंचायत में श्रीश्री नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के पांडाल में विराजमान मातारानी की आंख आज (29 सितंबर) शाम आरती के बाद खोल दी गई.

बृजमनगंज नगर पंचायत के अंतर्गत हरैया मौलाही ग्राम पंचायत में श्रीश्री नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के पांडाल में विराजमान मातारानी की आंख आज (29 सितंबर) शाम आरती के बाद खोल दी गई.
आंख खुलते ही मातारानी के तेज से पूरा पांडाल रोशन हो गया. पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे इस दौरान मौजूद रहे. घंट-घड़ियाल बज रहे थे.

जिसमें नगर पंचायत बृजमनगंज के चेयरमैन श्री राकेश जायसवाल जी द्वारा फ़िता काटा गया और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

लोगों ने मातारानी की आरती और भजन गाए. जयकारा भी लगाया गया. पूरा पांडाल दमक रहा था.

मां भवानी की खुलने के बाद उनकी प्रतिमा सुंदरता में चार चांद लग गए. मां भगवती की कृपा अपने भक्तों पर सदा सर्वदा बनी रहे और उनके आशीर्वाद से हरैया मौलाही ग्राम पंचायत की चमक बढ़ती रहे, यही कामना है.

जय मां भवानी... 🚩🚩🚩

.

.

.

.

.

.

.

.

#Bridgmanganj #tranding #hilights #Navratra #JaiMataDi #DurgaMaa #हरैयामौलाही #बृजमनगंज #सूर्यासिंहरॉयल #दुर्गामां #जयमातादी #नवरात्र #aimamedia

15
424 views