logo

बड़ी खबर !! धरना स्थल पहुंचे सीएम धामी। पेपर लीक की कराएंगे CBI जांच ll

राजधानी देहरादून, उत्तराखंड से राम गौड़ की ताजा रिपोर्ट ll
देहरादून धरना स्थल पर अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री
बोले– युवाओं के हितों से नहीं होगा कोई समझौता !!
UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर पिछले 8-दिनों से देहरादून में चल रहे धरने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक पहुंच गए।

सीएम धामी ने बेरोजगार युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि युवाओं में किसी भी तरह का अविश्वास ना रहे इसके लिए पेपर लीक की CBI जांच कराने के लिए वो तैयार है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को भरोसा दिलाया—
“मैं पहले दिन से युवाओं के हितों की बात करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।”
धरना स्थल पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति से अभ्यर्थियों में उम्मीद की किरण जगी। उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रखीं। इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभ्यर्थियों की सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुना जाए और त्वरित कार्रवाई हो।

सीएम धामी ने कहा कि जांच की निगरानी सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति कर रहे हैं और सरकार पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी ईमानदार अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होगा और जरूरत पड़ी तो और कड़े कदम उठाए जाएंगे।

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में नकल और पेपर लीक की शिकायतों के बाद सैकड़ों युवा लगातार देहरादून में धरना दे रहे हैं। उनकी मुख्य मांग CBI जांच है, ताकि पूरे मामले की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। मुख्यमंत्री ने इस मांग को गंभीरता से स्वीकारते हुए CBI जांच कराने का आश्वासन दिया।

49
1524 views