
हमारा गाँव संगठन की जिला बैठक संपन्न ब्लॉक कार्यकारिणी का किया गठन
मंडला ज़िला के ब्लॉक मुख्यालय बीजाडांडी में हमारा गाँव संगठन मध्यप्रदेश की, मंडला जिला बैठक सम्पन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश संयोजक माननीय दुर्गेश धुर्वे जी एवं प्रदेश आर टी आई प्रमुख माननीय जितेंद्र मरकाम जी पदाधिकारी शामिल हुए ।
बैठक में माननीय जिला संयोजक अनिकेत मरावी जी ने ब्लॉक कार्यकारिणी की घोषणा की जो इस प्रकार है
ब्लॉक बीजाडांडी कार्यसमिति टोली
1. ब्लॉक संयोजक - संदीप मरावी जी (लवार)
2. ब्लॉक अध्यक्ष - श्री बद्री प्रसाद मरकाम जी (सलैया)
3. ब्लॉक सचिव - श्री राजेंद्र मरकाम जी (मूलडोंगरी)
4. ब्लॉक कोषाध्य - सुरेन्द्र परते जी (बरगा)
5. ब्लॉक RTI प्रमुख - श्री दुर्गेश मरावी जी (खमेरखेड़ा)
6. ब्लॉक संस्कृति एवं रीति रिवाज प्रमुख - प्रहलाद वरकड़े जी (कुशमी)
7. ब्लॉक योजना प्रमुख - श्री चरण मरकाम जी (भटाडुंगरिया)
8. पाठा चौरई ग्राम अध्यक्ष- महेश मसराम जी
9. विजयपुर ग्राम अध्यक्ष- सुरेन्द्र वरकड़े जी
10. बुदरा ग्राम अध्यक्ष- शिवकुमार मरकाम जी
11. मूलडोंगरी ग्राम अध्यक्ष- प्रशांत जी
प्रदेश संयोजक श्री दुर्गेश धुर्वे जी ने संगठन की रीति नीति को लेकर बताया संगठन की संरचना और उनके दायित्व को लेकर समझ बनाया और कहा कोई भी दायित्व छोटा या बड़ा नहीं होता और संगठन लगातार आदिवासी समुदाय के हितों की रक्षा के प्रतिबद्ध है संगठन आदिवासी संस्कृति रीति रिवाज उनकी परंपरा को प्रदेश में देश में विशेष पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और कहा आगामी एक वर्ष में प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में समिति गठन की प्रक्रिया ख़त्म करेंगे । साथ ही उपस्थित प्रदेश आर टी आई प्रमुख जितेंद्र मरकाम जी के द्वारा वर्तमान में हो रहे आदिवासियों के साथ शोषण और सरकारी तंत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के कई उदाहरण से साक्षात्कार कराया और कहा कि हमारे पास आम नागरिक के पास एक ऐसा संवैधानिक ब्रह्मास्त्र है सूचना का अधिकार अधिनियम 2005(RTI) जिसका प्रयोग करके हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकती है और जितेंद्र जी भाई साहब के द्वारा संगठन के कार्यकर्ताओं को RTI की ताकत से रुबरु कराते हुए RTI लगाने की तरीकों पर समझ बनाई और जल्द ही RTI की प्रदेश स्तर की कार्यशाला का आयोजन कर संगठन के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का आश्वाशन दिया और
बैठक में संगठन के मंडला जिला अध्यक्ष संतलाल उरेती जी (निवास ) और निवास ब्लॉक सचिव बिहारी मरावी जी भी उपस्थित रहे और