
हीरो बाई मीना निवासी सांथा के पति विजेंद्र मीना के मौत के प्रकरण के लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन
पत्रकार धर्मवीर सांथा
खबर महवा से
हीरो बाई मीना निवासी सांथा ने अपने पति विजेंद्र मीना हत्या के मामले को लेकर पिछले 2 सालों से दर दर की ठोकर खाकर परेशान हो टूट कर SDM को ज्ञापन सौंपा जिस में कहा गया है की अगर 30 दिन के अंदर मेरी बात नहीं मानी गई तो यही पर आकर दुगी जान
सेवा में
श्री मान उपखंड अधिकारी महोदय
महवा जिला दौसा।
विषयः- मुझ प्रार्थिया हीरोबाई मीना निवासी सॉथा के पति बिजेन्द्र मीना को 07 पुलिसकर्मी हिण्डौन मण्डी थाना जिला करौली के द्वारा मार दिये जाने पर एफ. आई. आर. नं. 361/23 एवं हाई कोर्ट में रिट विचाराधीन है के बावत् प्रार्थना पत्र पर मेरी मांग पूरी 30 दिवस में पूरी नहीं की गई तो मैं कार्याल उप जिला कलेक्टर, महवा जिला दौसा (राज.) के ऑफिस के सामने जान दे दूँगी जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।
महोदय,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि प्रार्थिया की निम्न मांगे
मंजूर की जावेः-
1. सभी अपराधियों को गिरफतार करना।
2. प्रार्थिया को 1,00,00,000/- (अक्षरे एक करोड रुपया) एवं मेरे बच्चे को नौकरी दी जावे।
3. प्रार्थिया एवं परिवार के व्यक्तियों को पुलिस उप अधीक्षक वृत महवा ने बदसलूकी की तथा तथ्यों को तोड मरोड कर पेश किया गया इनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु।
प्रार्थिया की दर्द भरी पीडा को पढकर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें। मेरी प्रार्थना है कि दिनांक 28.05.2023 को मेरे पति कुए के पास कुछ काम कर रहे थे उसी वक्त 6-7 आदमी बोलेरो में थाना नई मण्डी हिण्डौन जिला करौली से सवार होकर आये थे और मेरे पति बिजेन्द्र मीना से मारपीट करने लगे जिनके नाम जोगेन्द्रसिंह, गजेन्द्रसिंह, हमवीरसिंह, राहुल, लक्ष्मणसिंह, जितेन्द्रसिंह (सी.आई.) मारपीट के उपरान्त मेरे पति कुए में गिर गये तब लोगो को खबर लगी तो भाग कर गये और पुलिस वाले गाँव वालों को देखकर भाग गये। उस वक्त गाँव के लोंगो द्वारा चेतराम, महेन्द्र, अशोक जगदीश, कमल, नरेश, निरीदेवी, रामकेश ने कुए से निकाला और मुझ प्रार्थिया को सूचना दी। मेरे पति को घायल अवस्था में महवा के अस्पताल लेकर पहुँचे मरे पति बिजेन्द्र ने बयान दिया कि कुछ लोग अपने आपको पुलिस बता रहे थे और पूछा कि आप बिना महवा पुलिस और सलेमपुर को बिना सूचना दिये आप सिविल ड्रेस में ग्राम सोंथा कैसे आये तो बताया तो इतना पूछने पर मारपीट करने लग गये तब मारपीट करने लगे। प्रार्थिया ने कहा कि पति के धायल होने पर मेरे परिवार व बच्चों का लालन पालन कौन करेग। मेरे पति को महवा अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिये और लेजाते समय बस्सी के पास मेरा पति खतम हो गया।
अतः प्रार्थिया को न्याय दिलाने की कृपा करें अन्यथा प्रार्थिया जान दे देगी।
प्रार्थिया,
हीरोबाई पत्नि स्व. विजेन्द्र मीना निवासी सॉथा, तहसील व थाना महवा जिला दौसा।
प्रतिलिपिः-
1. माननीय मुख्यमंत्री महोदय राज सरकार जयपुर।
2. श्रीमान पुलिस महानिदेशक, जयपुर।
3. श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय दौसा।
4. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, दौसा।
5. श्री राजेन्द्र मीना विधायक महोदय, महवा।
हीशेबाई
प्रार्थिया