logo

जैसारी कला में माता रानी का अद्भुत एवं मनमोहक स्वरूप दर्शन के लिए सजा हुआ है।

जैसारी कला में माता रानी का अद्भुत एवं मनमोहक स्वरूप दर्शन के लिए सजा हुआ है। माता के इस दिव्य दर्शन से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। भक्तों की भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ रही है और जयकारों से पूरा वातावरण गूंजायमान हो उठा।

भक्तों ने माता रानी के सुंदर स्वरूप के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य माना और श्रद्धा-भक्ति से आराधना की। पूरे क्षेत्र में भक्ति और आस्था का अद्भुत माहौल बना हुआ है। 🙏✨

26
401 views