logo

डलमऊ: डॉ. रहमान ने माता रानी के पंडालों में पहुँचकर पेश की मानवता की मिसाल


डलमऊ। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डलमऊ द्वितीय के प्रत्याशी डॉ. रहमान ने अपने क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द और भाईचारे की अद्भुत मिसाल पेश की। डॉ. रहमान ने क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर सजे माता रानी के पंडालों का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया और आयोजक समितियों को सहयोग प्रदान किया।

कई गांवों में किया भ्रमण

डॉ. रहमान ने अपने दौरे के दौरान अल्हौरा, लोदीपुर उतरावा, मिरमिरानपुर, देवगांव, जगतपुर कोटहा, उमरामऊ, भवनियापुर, रौसी, खरगपुर कुर्मीयाना, करकसा, घूरवारा, नरसवा, आफ़ताब नगर, मोहिद्दीनपुर, आमां, जोहवा नटकी, पूरे कोइली, बलभद्रपुर, कनहा, बहरिया समेत अन्य कई गांवों में पहुँचकर श्रद्धालुओं से भेंट की। उन्होंने समितियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक धरोहर को बनाए रखने का कार्य करते हैं।

सभी धर्मों का सम्मान ही असली इंसानियत

डॉ. रहमान ने इस मौके पर कहा –
“हम सभी धर्मों का सम्मान करें, यही सबसे बड़ी इंसानियत और मानवता है। मेरा संकल्प है कि मैं अपने क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में उनके साथ रहूँगा।”

जनता ने की सराहना

क्षेत्र की जनता और आयोजक समितियों ने डॉ. रहमान की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि उन्होंने आपसी भाईचारे और धार्मिक सौहार्द को बढ़ावा देने का कार्य किया है। उनकी उपस्थिति ने सभी को यह संदेश दिया कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है।

12
1056 views