
नगर पंचायत मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित
AIMA न्यूज़ एजेंसी बृजमनगंज।
नगर पंचायत बृजमनगंज में *मिशन शक्ति फेज-5* के तहत महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को वार्ड नंबर 7 रामलीला पड़ाव मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऑलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज एवं राम बक्स शांति देवी जूनियर हाई स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया l प्रतिभावान छात्राओं ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया। छात्राओं ने स्वच्छ भारत मिशन को रंगोली के माध्यम से जागरूकता फैलाते हुए संदेश देने का कार्य किया l इस रंगोली प्रतियोगिता में ऑलमाइटी पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्राएं प्रथम स्थान एवं राम बक्स शांति देवी जूनियर हाई स्कूल की छात्राएं द्वितीय स्थान पर रहे l अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना और बालिकाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता में छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया दिया l
प्रतियोगिता के अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने विजेताओं को *शील्ड* और *प्रमाण पत्र* देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभागियों की कला और उनकी सोच को सराहते हुए कहा, _"महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक और सशक्त बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं। यह प्रतियोगिता न केवल उनकी कला का प्रदर्शन है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने का माध्यम है।" प्रथम आने वाली छात्रा परवीन जहाँ, आराधना त्रिपाठी ग्रुप को नगर अध्यक्ष द्वारा 5000₹, दुतीय को 3000₹,बाकी 2000₹ का नकद पुरस्कार अध्यक्ष राकेश ने दिया l छात्रा सौम्या, रागिनी, सपना, पूनम,कीर्ति, अंशिका, खुशी,
अध्यापक सबी अहमद,सिंधु, सबीना, शैलेश कुमार, सभासद झीनक विश्वकर्मा, अनूप चौरसिया, बड़े बाबू रमेश चौधरी, कासिम, दीपक विश्वकर्मा, सागर कन्नौजिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे l