logo

'दूसरे महीने ही रंगे हाथों पकड़ा...'- युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को किया था चीट! Rise And Fall में खुले राज

यह ख़बर डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के एक बयान से संबंधित है, जो उन्होंने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' (Rise And Fall) में दिया था।
​शो के दौरान एक बातचीत में, धनश्री वर्मा ने अपने पूर्व पति और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शादी के दूसरे महीने में ही उन्हें चीटिंग (धोखाधड़ी) करते हुए 'रंगे हाथों पकड़ा' था।
​इससे पहले भी, तलाक की ख़बरों के बाद धनश्री और चहल दोनों पर ही चीटिंग की अफवाहें उड़ी थीं। जहां धनश्री ने इन अफवाहों को ख़ारिज करते हुए कहा था कि ये सब बातें उन्हें चुप कराने के लिए फैलाई जा रही हैं, वहीं युजवेंद्र चहल ने भी पहले एक इंटरव्यू में उन पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों को गलत बताया था और मानसिक तनाव से गुजरने की बात कही थी।
​धनश्री का यह नया बयान, जिसमें उन्होंने शादी के शुरुआती दौर में ही चहल पर धोखा देने का आरोप लगाया है, उनके और चहल के तलाक के कारणों को लेकर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।

5
189 views