logo

मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत डीपीआरसी गौरीगंज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ,महिला कल्याण विभाग की योजनाओं का किया गया प्रचार - प्रसार।

मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग जनपद अमेठी श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में *श्रीमान सात्विक श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अमेठी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29. 09 .2025 को *जिला पंचायत संसाधन केन्द्र गौरीगंज जनपद अमेठी* में मिशन *शक्ति फेज 5.0* के क्रम में जागरूकता कार्यक्रम रखा गया जिसमें *हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन* की टीम के एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर *मिशन शक्ति फेज 5.0* के विशेष अभियान के कार्यक्रम में मिशन शक्ति के जागरूकता कार्यक्रम में योजनाओं का पंपलेट बांटकर प्रचार - प्रसार किया गया जिसमे जिला मुख्य विकास अधिकारी महोदय के आदेशानुसार धात्री महिलाओं को जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के द्वारा बेबी किट भी वितरित किया गया साथ में HEW कार्मिक द्वारा *मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड एवम सामान्य), कन्या सुमंगला योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, जननी सुरक्षा योजना, सुरक्षा एवम योजनाओ आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी टोल फ्री नंबर महिला हेल्पलाइन 181 , चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112 , साइबर हेल्पलाइन 1930 , एंबुलेंस सेवा 108 महिला कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई*|
जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही *श्रीमान जिलाधिकारी संजय चौहान एवम मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल जी* द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गयाl
उक्त आयोजित कार्यक्रम में HEW का समस्त स्टाफ के साथ उपस्थिति रही।
*हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन में कार्यरत जेंडर विशेषज्ञ राकेश कुमार यादव, डीसीपीयू परामर्शदाता अनूप श्रीवास्तव, OSC केंद्र मैनेजर गायत्री देवी ,सहायक लेखाकार जानवी गुप्ता,* आदि उपस्थित रहे l

43
1989 views