logo

गांव रेटा में 11 हजार केवी विद्युत लाइन जमीन से 6 7 फुट ऊंचाई पर लटकी,कभी भी हो सकती हैं अप्रिय घटना

कठूमर उपखंड के गांव रेटा में 11 हजार केवी विद्युत लाइन बहुत ही अधिक नीची लटक रही है जिसमें कभी भी किसी वाहन या जन धन का हादसा हो सकता है आपको बता दें गांव के रोहित फौजदार ने बताया कि पिछले 6माह से ये स्थिति बनी हुई है और इसकी सूचना विद्युत विभाग अधिकारी कठूमर को कई बार दी गई है और टोल प्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई गई है परंतु अभी तक कोई निस्तारण नहीं किया गया है और इस गंभीर स्थिति को नजरअंदाज किया जा रहा है इसके कारण कभी भी करंट लगने से कोई बड़ी घटना हो सकती हैं ये विद्युत लाइन हनिपुर की ओर से रेटा की जानकारी आ रही है जो खेतों में बहुत नीची होकर झूल रही है और प्रार्थी रोहित कुमार फौजदार एवं ग्राम वासियों का कहना है कि इसकी सूचना एवं शिकायत कई बार विद्युत विभाग को दी गई है और यदि कोई हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी

4
79 views