logo

"हरियाणवी फिल्म लाल मिट्टी के तीसरे और अंतिम ऑडिशन की घोषणा, मुख्य कलाकार की तलाश"

भिवानी, 29 सितम्बर: ऑर्बिट 9X फिल्म्स और सूर्य फिल्म्स के बैनर तले बन रही हरियाणवी फिल्म “लाल मिट्टी” का तीसरा और अंतिम ऑडिशन जल्द आयोजित किया जाएगा। निर्माता संजय शर्मा बाबा द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में मुख्य हीरो और हीरोइन की तलाश जारी है।

ऑडिशन ऑफलाइन होंगे और इसमें चयनित प्रतिभागियों को बड़े पर्दे पर काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा। आयोजकों के अनुसार, प्रतिभागियों को अपने एक्टिंग स्किल्स (भावनाओं की सटीक अभिव्यक्ति), डांस परफॉर्मेंस (लय और एनर्जी), फाइटिंग स्किल्स (एक्शन व स्टंट क्षमता), कैमरा फ्रेंडली लुक (नेचुरल एक्सप्रेशन) और आत्मविश्वास व पर्सनैलिटी जैसे गुणों को साबित करना होगा।

आयोजकों ने बताया कि सही टैलेंट को ही इस फिल्म में मुख्य भूमिका का अवसर दिया जाएगा। यह ऑडिशन उन कलाकारों के लिए एक बड़ा मंच है जो अपनी पहचान हरियाणवी सिनेमा में बनाना चाहते हैं।

⚡ "मौका है अपने हुनर को बड़े पर्दे तक पहुँचाने का!"

5
3242 views