
"राजीव गांधी महिला महाविद्यालय में आत्मरक्षा शिविर: छात्राओं ने सीखी लाठी चलाने की तकनीक"
भिवानी, 29 सितम्बर: राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में चल रहे साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में आज का दिन खास रहा। प्राचार्य डॉ. त्रिलोकचंद की अध्यक्षता और महिला प्रकोष्ठ संयोजक प्रो. मोनिका के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में प्रशिक्षक के रूप में संजय शर्मा बाबा (ब्लैक बेल्ट) ने छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न गुर सिखाए। पहले के सेशनों में छात्राओं को ओस करना, पंच बनाना, पाँच में पाँच मिलाकर गिराना, प्रतिपक्ष की स्थिति को भांपकर उसकी गर्दन, सीने आदि पर वार करना जैसे तकनीकें सिखाई गई थीं। आज के विशेष सत्र में छात्राओं को लाठी चलाने की तकनीक सिखाई गई, जिससे वे अपनी सुरक्षा के लिए और अधिक सशक्त हो सकें। इस मौके पर डा. भ्रामा, प्रो. मोनिका लांबा, प्रो. बबिता तंवर, डॉ. रूपम व अन्य अध्यापकगण मौजूद रहे। प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान समय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण लड़कियों के आत्म-उत्थान व सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि प्रतियोगी युग में छात्राओं को अकसर अकेले आना-जाना पड़ता है। कार्यक्रम में ईशा चौधरी, डॉ. राजेश कुमार, अनीता शर्मा, अजीत कुमार सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।