logo

हमीरपुर: माँ कालरात्रि के दर्शन के लिए देवी माँ भक्तों की उमड़ी भीड़. .....

मौदहा हमीरपुर। पंचांग के मुताबिक 28 सितंबर की दोपहर 2: 29 बजे से सप्तमी तिथि की शुरुआत हो गई थी ।जिसका समापन आज सोमवार को साम 4:31 बजे होगा।जिसके चलते कस्बे में रविवार की साम को सभी पंडालों में स्थापित देवी माँ की प्रतिमा को माँ कॉलरात्रि के स्वरूप में सजाया गया ।जिसके दर्शन के लिए पंडालों में हजारों की संख्या में देवी माँ भक्त एकत्र हुए ।देवी माँ भक्तों ने माँ के दर्शन कर माँ से सुख समृद्धि की दुआ मांगी।आज सप्तमी साम 4:31 बजे तक होने के कारण आज भी भक्त माँ कालरात्रि की पूजा करेगें और व्रत रखेगें।
वहीं तहसील परिसर में बने मंदिर में सोमवार की सुबह तहसीलदार शिखर मिश्रा ने पूजा अर्चना की।साथ ही सौ से अधिक कन्याएँ को भोजन कराया और कन्याएँ के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।

49
12472 views