logo

चुनरी यात्रा में शामिल हुए सांसद बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ा। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, उक्त सहित अन्य माता के जयकारों और नारों के साथ मानकादेही खुर्द में खेड़ापति माता मंदिर से हिंगलाज माता मंदिर तक निकाली गई चुनरी यात्रा में रविवार को सांसद बंटी विवेक साहू शामिल हुए। यह विशाल चुनरी यात्रा कुबेर सिंग सूर्यवंशी एवं क्षेत्र के अन्य भक्तजनों के द्वारा निकाली गई थी। यह यात्रा पटपड़ा, चारगांव, कचराम, राखीढाना, उमरेठ, शीलादेही,मोआरी और मां हिंगलाज के मार्ग से लगभग 29 किलोमीटर माता हिंगलाज के दर्शन के लिए पदयात्रा निकाली गई। इस दौरान परासिया विधानसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया, मण्डल अध्यक्ष उमरेठ रामप्रसाद कुमरे, भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में भक्तगण चुनरी यात्रा में शामिल हुए।


12
8514 views