logo

*बाढ़ सागर मे नाव से देवी के दर्शन करने जा रहे लोग आंधी आने के चलते भटके रास्ता, प्रशासन ने रेस्क्यू कर सभी को पहुँचाया शकुशल घर*

*बाढ़ सागर मे नाव से देवी के दर्शन करने जा रहे लोग आंधी आने के चलते भटके रास्ता, प्रशासन ने रेस्क्यू कर सभी को पहुँचाया शकुशल घर*
*मैहर/रामनगर* जिले के रामनगर में भटकी नाव के यात्रियों की सकुशल कराई घर वापसी
आज 27 सितंबर शनिवार को ग्राम पुरैना के 12आदिवासी वाण सागर के सिंहपुर घाट से चंडी माता मंदिर बन्नेह दर्शन करने अपनी नाव से जा रहे थे ।मौसम में आए बदलाव के कारण अचानक नाव तेज हवा में बह गई । वाणसागर में हवा के दबाव में यह नाव 10,से15 किलो मीटर दूर बाणसागर के एक टापू में पहुंच गई।घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम रामनगर एस पी मिश्रा ने तत्काल जिला प्रशासन मैहर को सूचना देकर अपनी रेस्क्यू टीम तैयार की और टीम के सहयोग से इनकी जान बचाई जाकर स्टीमर द्वारा वाणसागर के बालाघाट सेमरिया घाट में सकुशल उतारा गया ।रेस्क्यू टीम ने सेमरिया घाट पर सभी 12 आदिवासी जनो को चाय नाश्ता करवा कर वाहन द्वारा 20 से 25 किलोमीटर दूर उनके ग्राम सकुशल पहुंचाया गया।

0
24 views