logo

*सिमरन पब्लिक स्कूल में *सिमरन पब्लिक स्कूल में गरबा-डांडिया की धूम*

*सिमरन पब्लिक स्कूल में *सिमरन पब्लिक स्कूल में गरबा-डांडिया की धूम*

मैहर। सिमरन पब्लिक स्कूल परिसर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव एवं मैहर गौरव दिवस के अवसर पर गरबा और डांडिया नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर्ट इंचौल डायरेक्टर श्रीमती अम्बिका बेरी तथा मैहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चंचल नागर जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं मां शारदा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इसके बाद अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत-सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रश्मि गर्ग, श्रीमती नूपुर गर्ग, महिमा जी, उमंग जी एवं लक्ष्मी बागरी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

मंच पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देवी दुर्गा के सम्मान में आकर्षक गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों, सजावट और रिमझिम मौसम ने वातावरण को और भी उत्सवमय बना दिया।

विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर अजीत सिंह सरना ने स्कूल की प्रदेश, संभाग एवं जिला स्तर की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल की इवेंट मैनेजमेंट और वॉलिंटियर्स टीम ने किया। अंत में विद्यालय डायरेक्टर एच. एस. सरना ने विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।गरबा-डांडिया की धूम*

1
443 views