दौसा सोमनाथ चौराहे के पास डोरिया गार्डन गणेशपुरा रोड़ नजदीक भैरू बाबा का मेले का कार्यक्रम में दौसा विधायक ने मुख्य अतिथि के रूप में कि शिरकत।
दौसा। भैरू बाबा का सार्वजनिक विशाल मेला गणेशपुरा रोड डोरिया गार्डन के पास लगभग 15 वर्ष से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व समाज भैरू बाबा स्थान पर धार्मिक मेला लगाया गया। सभी साथी भक्त गण एवं यात्रीगण ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेले के अंदर पधारे।दिनांक27/9/2025शनिवार समय: शाम 4 बजे से रात तक में ले का कार्य क्रम का सर्वसमाज के भक्त गणों ने मेले का आनन्द लिया।👉🏻मुख्य अतिथि: डीसी बैरवा विधायक,दौसा मेले के अंदर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। जहां लोगों द्वारा बैरवा सहाब का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।राधेश्याम बैरवा,रामहेत ठेकेदार,कन्हैयालाल सरपंच जी,सहित यात्रीगण एवं कॉलोनी वासी साथी उपस्थित रहे। और सभी साथियों एवं सैकड़ों की संख्या में यात्रिगणो ने मेले का आनन्द लिया।