logo

उल्लास परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।


शहीद बलबीर सिंह गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल इस्माईलाबाद परिसर में उल्लास परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। प्राचार्य एवं सीआरसी इस्माईलाबाद भीमसेन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की सिफारिशों के अनुसार भारत सरकार ने 2022-27 तक की अवधि के लिए न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम नामक योजना शुरू की है, जिसे लोकप्रिय रुप से उल्लास (समाज में सभी के लिए आजीवन सीखने की समझ) के रुप में जाना जाता है। इस प्राथमिक योजना का प्राथमिक उद्देश्य 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वयस्कों को सशक्त बनाना है,जिन्हें खुद शिक्षित होने का अवसर नहीं मिला। उल्लास क्लस्टर कोऑर्डिनेटर संतराम ने बताया कि रविवार को सम्पन्न हुई इस परीक्षा में कुल 113 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। उन्होनें कहा कि शिक्षार्थियों को दीक्षा पोर्टल पर एजुकेशन फाॅर ऑल वर्टिकल के साथ-साथ उल्लास मोबाइल एप के माध्यम से सभी भाषाओं में सामग्री पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह योजना साक्षरता कार्यक्रम से कहीं बढ़कर है, यह एक आंदोलन है। इस मौके पर उल्लास क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर संतराम,पीटीआई सुमेन्द्र सांगवान, सुशील कुमार,पवन कुमार लिपिक, जतिन्द्र कुमार बग्गा समेत सभी उल्लास पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

15
1070 views