logo

विशाल परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया

आज आखिल भारतीय बलाई समाज युवा महासंघ एवं आखिल भारतीय बलाई समाज युवा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में विशाल परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में सर्वसहमति से 28 दिसम्बर 2025 रविवार को आयोजन होना तय हुआ इस आयोजन के अध्यक्ष श्री मान संजीव कुमार भार्गव होगे इनके साथ ही आयोजन उपाध्यक्ष श्री मान धर्मेन्द्र उपाध्याय एवं श्री मान कुन्दन गोखले होगे इस बैठक में वरिष्ठ समाज सेवी पन्नालाल जी भगौरे , वरिष्ठ समाज सेवी श्री मान हेमराज पांडेय, श्री कमल जी बकावले सर , डॉ नरेन्द्र मालसे, श्री भवानी मंडलोई, आकाश भगौरे, कुन्दन गोखले, कृष्णा चावरे, धर्मेन्द्र उपाध्याय,आखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ युवा प्रदेश प्रभारी प्रवीण राणे, आखिल भारतीय बलाई समाज परिषद के युवा संभागीय अध्यक्ष श्री पवन सावले,अशोक सोलंकी, उपस्थित हुए

29
2425 views