logo

*नेत्रहीन, बुजुर्ग एवं बच्चे आराम से कर रहे है मातारानी के दर्शन*

*नेत्रहीन, बुजुर्ग एवं बच्चे आराम से कर रहे है मातारानी के दर्शन*

*मैहर पुलिस के सहयोग की दर्शनार्थी कर रहे प्रशंसा*
🔝 *खबर 30 LIVE:-*

मैहर। शारदेय नवरात्रि के सातवें दिवस *दोपहर 12 बजे तक 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मातारानी के दर्शन किए।* पुलिस प्रशासन की लगातार चौक चौबंद व्यवस्था से सभी दर्शनार्थी सुगमता से दर्शन कर रहे हैं। *पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि विकलांग, नेत्रहीन, बुजुर्गों एवं बच्चों को आराम से दर्शन हो सके*। आए हुए श्रद्धालु के साथ परिजन एवं बच्चे अक्सर गुम जाते है जिन्हें खोया-पाया केंद्र में अलाउंस कर तलाश कर मिलाया जाता है। नवरात्रि में आए श्रद्धालुओं के कीमती सामान या अन्य जरूरी सामग्री खो जाने पर हर संभव प्रयास कर तलाश कर सुपुर्द किया जाता है। आज दिनांक को *मैहर मेले में नेत्रहीन व्यक्ति को सुविधा के साथ दर्शन कराए गए। आर्मी जवान जो छुट्टी में दर्शन करने आए हुए थे उनका कार्ड गुम जाने की सूचना मिलने पर खोजबीन कर आर्मी जवान को सौंपा गया।* जिस पर आर्मी जवान द्वारा मैहर मेला ड्यूटी में लगे पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद किया गया।

6
723 views