logo

बुलढाणा जिले के अमडापूर पोलीस स्टेशन के हद मे ग्राम किन्ही सवडद में हुई वारदात पुत्र ने की जन्मदाता माता-पिता की हत्या.!!


मन्सूर शहा आईमा मीडिया चिखली
बुलढाणा : ---बुलढाणा जिले में प्रेमिका की हत्या के बाद, प्रेमी के आत्महत्या की घटना के ताजा रहते एक पुत्र द्वारा माता-पिता की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. एक सप्ताह के भीतर हुई हत्या की इस वारदात से जिले में खलबली मची है.
वारदात से जुड़ी आरंभिक जानकारी के अनुसार, बुलढाणा जिले की अमड़ापुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम किन्ही सवडद के रहने वाले आरोपी पुत्र गणेश महादेव चोपड़े (31, वर्ष) माता-पिता से हुए विवाद के दौरान उनकी तब तक बेरहमी से पिटाई शुरु रखी, जब तक उनका दम नहीं निकला. मृतकों में गणेश के पिता महादेव त्र्यंबक चोपड़े और मां कौशल्याबाई का समावेश है.
घटना की जानकारी मिलते ही, अमड़ापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा करने के बाद, पोस्टमार्टम के लिए उन्हें चिखली के सरकारी अस्पताल भिजवाया. इस बीच, उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर पाटिल ने घटनास्थल को भेंट दी. खबर लिखी जाने तक आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु थी.

4
178 views