logo

रामलीला कमेटी पंचवटी रजिस्टर्ड कैराना रोड में हुआ सीता हरण का मंचन

शुभम मित्तल ब्यूरो शामली
कांधला सीता हरण की रामलीला का मंचन हुआ, जिसमें दर्शकों ने भगवान राम, माता सीता और रावण के बीच के संवाद और भावनाओं का अनुभव किया।

*सीता हरण की रामलीला के मुख्य आकर्षण:*

- *कांधला की रामलीला*: माता सीता का दुष्ट रावण द्वारा हरण किए जाने पर राम की नगरी व्याकुल हो गई। भक्त वेदना में प्रभानुज को लगने लगी। जिसमें सबसे अहम पंचवटी की झाकी और रावण दरबार रहा
- *कांधला की रामलीला मुख्य पात्र *:
कांधला की रामलीला की मुख्य झाकी के साथ ही रावण का अहम किरदार निभाने वाले एडवोकेट रामकुमार सिंघल के द्वारा किया जाता है जिनको देखने के लिए आस पास के जिलों से भी लोग आते है और इनके दरबार की प्रतिक्षा करते है
इन रामलीलाओं में सीता हरण के प्रसंग को बहुत ही भावपूर्ण और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शकों को पौराणिक कथा के साथ जुड़ने का अवसर मिला।

26
2761 views