logo

दुर्गा वाहिनी की सैकड़ो लड़कियों ने किया शस्त्र पूजन कार्यक्रम*

आज विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी द्वारा बरनाला में शिव धाम मंदिर आस्था कॉलोनी में विशाल शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया जो की दुर्गा वाहिनी के स्थापना दिवस की उपलक्ष में किया गया जिसमें सैकड़ो ही दुर्गा वाहिनी कीबहनों ने हिस्सा लिया इसमें विशेष तौर पर विश्व हिंदू परिषद के अर्चक मंदिर प्रमुख आचार्य श्रीनिवास और विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री निलमणी समाधिया ने हिस्सा लिया इसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष यशपाल शर्मा उपाध्यक्ष प्रेम जी रायसर वाले जिला मंत्री राज जी धुरकोट जिला सह मंत्री तेजिंदर पिंटा रामलाल बदरा महाशक्ति कला मंदिर के प्रधान जिम्मी जी आरएसएस के नगर कार्यवाह सोनू लड़वाल जी एडवोकेट दीपक जिंदल जी दर्शन जी विजय जी बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल बाली सह संयोजक वैभव दुबे विमल कुमार देवी प्रसाद दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका तमन्ना ,सृष्टि आरती और सैकड़ो की बहनों ने हिस्सा लिया विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री निलमणी समाधियों ने कहा कि हिंदू को अपने हर घर से एक बेटी या बहू को दुर्गावाहिनी में शामिल करना चाहिए ताकि वह समाज में बहनों के लिए योगदान डाल सके लव जिहाद धर्मांतरण और जो बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है उसको रोका जाए बेटियों को आत्मरक्षा आत्मसम्मान के लिए आत्मरक्षा के लिए शास्त्र और शास्त्रों की विद्या होनी चाहिए ताकि वह अपने आप को अबला नहीं सबला समझें उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं के साथ उनका सहयोग करना चाहिए और उनको समाज में आगे बढ़ने का योगदान देना चाहिए।

4
542 views