हकीकत उजागर की तो स्थानीय विधायक को अखर गई बात, पुलिया पर कांजी जमने से फिसल रहे थे वाहनचालक, विधायक का कहना- की पानी में निर्माण कार्य नहीं होता
पत्रकार राकेश जीनगर मसूदामसूदा। कस्बे के पास खरवा रोड छीपा की पुलिया पर लगातार पुलिया का पानी सड़क पर बह रहा है जिसके चलते आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा साथ ही बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।इस घटना पर शनिवार को अचानक स्थानीय विधायक की कार पुलिया से निकल रही थी तो मौक पर ही राहगीरों ने खरी खोटी सुनाई इसके साथ ही मीडिया कर्मी ने भी लगातार आमजनता की बात रखी तो बात अखर गई। जब पुलिया पर हो रही समस्या के बारे में महोदय जी को बोला तो महामहिम महोदय जी ने कहा कि पानी में किसी प्रकार निर्माण कार्य नहीं होता है। ये बात मौके पर मौजूद लोगों को स्थानीय विधायक ने बोली। अब सवाल ये है कि एक माह से इसी तरह रोजाना वाहनचालक चोटिल होते रहेंगे तो उसका जिम्मेदार कौन है। एक माह से 100 से अधिक लोग गिर कर चोटिल हो गए इस के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा शनिवार को सुबह एक मोटरसाइकिल सवार गिर गया था जिसके साथ में उसकी पत्नी और लगभग डेढ़ साल का बच्चे सहित फिसलने से बच्चे को चोट पहुंची इस आवाज को जब एक मीडिया कर्मी ने पोल खोली तो यहां के विधायक महोदय को ये बात अखर गई और उल्टा मीडिया कर्मी को धमकाया गया। वीडियो बन्द करने का बोला लेकिन लगातार वीडियो बनती रही इस प्रकार की तानाशाही के चलते आम जनता कोई बोल नहीं पा रही जिसके कारण मनमर्जी चल रही। और उनकी आवाज को दबाया जा रहा इस घटना की पूरी वीडियो लाइव तस्वीरों के साथ देखा जा सकता है।https://www.facebook.com/share/v/171qnN6Phu/