logo

भूमि के लिए उपयोगी मित्र जीवाणुओं की कमी से फसल उत्पादन प्रभावित होता है कलेक्टर ने प्रेमसर में पराली को लेकर किसानों से किया संवाद

भूमि के लिए उपयोगी मित्र जीवाणुओं की कमी से फसल उत्पादन प्रभावित होता है
कलेक्टर ने प्रेमसर में पराली को लेकर किसानों से किया संवाद
-
#श्योपुर-/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री Arpit Verma IAS द्वारा श्योपुर जिले को पराली फ्री डिस्ट्रिक्ट बनाने के उद्देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अंतर्गत किसानों को इस मुहिम से जोडने के लिए आज प्रेमसर स्थित ग्राम पंचायत भवन में किसानों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने कहा कि हम निरंतर पराली को जलाते आ रहे है, इससे हमारी भूमि में मौजूद मित्र जीवाणुओं की कमी हो रही है, क्योकि पराली की आग से यह मित्र जीवाणु नष्ट हो रहे है तथा मिट्टी भी गर्म हो रही है। इससे न केवल फसल उत्पादन कम हो रहा है, बल्कि हर वर्ष फसल उत्पादन में उवर्रक की डिमांड बढती जा रही है। भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए हमें पराली का प्रबंधन करना होगा, अन्यथा हमारी जमीन अनउपजाऊ भी हो सकती है।

पर्यावरण की दृष्टि से भी पराली में आग लगाना घातक है, इससे वायु मंडल तो प्रदूषित होता ही है, साथ ही अन्य पर्यावरणीय समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। यह व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है, इसलिए हम सभी पराली का उचित तरीके से प्रबंधन करें। इसके लिए शासन द्वारा सुपर सीडर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जा रहा है। वर्तमान में सुपर सीडर के लिए ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जिस पर किसान भाई सुपर सीडर खरीदने के लिए आवेदन कर सकते है तथा अपने खेत में पराली का प्रबंधन कर समय पर गेहूं की फसल की बुआई की जा सकती है। सरकार सुपर सीडर पर 1 लाख 20 हजार रूपये का अनुदान भी दे रही है। इसी प्रकार बेलर पर भी अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि जो किसान बेलर से पराली का प्रबंधन करवाना चाहते है, वे सहमति प्रदान करेंगे तो उन्हें बेलर की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने कहा कि श्योपुर जिले के किसान पराली के लिए जागरूक हुए है तथा 103 से अधिक किसानो ने सुपर सीडर खरीदकर इस मुहिम को आगे बढाने में अपना सहयोग प्रदान किया है।

ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान उप संचालक कृषि श्री मुनेश शाक्य, श्री अरूण शाक्य सहित सरपंच प्रतिनिधि श्री राममुकेश मीणा अन्य पंचायत पदाधिकारी, किसान एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
-
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
#JansamparkMP

28
912 views