एसपी की जांच में खुलासा अवैध खनन में नई जेसीबी पकड़ी, जब्ती में पुरानी दिखाई, SHO सस्पेंड
भीलवाड़ा : बजरी माफिया से सांठ-गांठ की शिकायत पर मांडल एसएचओ विक्रम सेवावत, एएसआई नंदलाल गुर्जर और हैडकांस्टेबल राजेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया। आरोप था कि अवैध खनन में इन्होंने नई जेसीबी पकड़ी थी और जब्ती में पुरानी दिखाई। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मामले की जांच कराई को गड़बड़ी का खुलासा हुआ। दो दिन पहले बजरी माफिया से भी रिश्वत मांगने पर एसएचओ को एसीबी की टीम ट्रैप करने पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिले। गत दिनों पुलिस ने बजरी माफिया के वाहन जब्त किए थे। शिकायत मिली कि नई जेसीबी को जब्ती में पुरानी दिखाई गई है। ऐसपी ने निलंबन के साथ-साथ तीनों पर विभागीय कार्रवाई की सिफारिश भी की है।