logo

सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड हाथी सिद्धि नवरात्र महोत्सव

सौराष्ट्र सीमेंट में नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम से और और गुजरात का फेमस परिधान में रास डांडिया का गरबा करते हुए ऑफीसर्स एंड प्लांट के पूरी फैमिलीज बड़ी धूमधाम से गरबा डांस राज डांडिया करते हुए गुजरात का राज डांडिया विश्व में प्रख्यात है जिसको लेकर आज दुनिया में भी इसका गुणगान किया जाता है धीरे-धीरे यह इतना फेमस हो गया है कि लोग भी गुजरात से बाहर भी लोग रस और डांडिया जानने लगे हैं और उसका आयोजन हर जगह आज देखने को मिलता है जो की गुजरात रास डांडिया गरबा 9 दिन माता जी के प्रांगण में हरसोलश के साथ मनाते हैं गुजरात के ट्रेडिशनल परिधान वेशभूषा से विश्व में विख्यात है ऐसे ही सौराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड ने माता जी के गरबा प्रोग्राम का माताजी के मंदिर स्थापना का पूर्ण आयोजन किया है

6
11 views