logo

*दो सगे भाई नीट की परीक्षा में की सफलता हासिल:*



*पट्टी क्षेत्र के भानेपुर (तिवारीपुर )ग्राम निवासी सचिन तिवारी ,सौरभ तिवारी, दो सगे भाइयों ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करके क्षेत्र का मान बढ़ाया*

शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करते हुए पट्टी तहसील के भानेपुर (तिवारीपुर) गांव निवासी अखिलेश तिवारी के दोनों पुत्रों ने एक साथ नीट परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हुए पट्टी तहसील और गांव का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा है।
सौरभ तिवारी ने BHMS (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी) सचिन तिवारी BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) में हुआ है। दोनों भाइयों की इस सफलता से माता-पिता, गुरुजनों व गांव के लोगों में हर्ष का माहौल है।
बच्चो की सफलता मे माता- पिता के संघर्ष और मेहनत की भी तारीफ क्षेत्र में हो रही है
उनकी इस सफलता से अन्य प्रतियोगी छात्रों को एक प्रेरणा मिलेगी। सौरभ तिवारी और सचिन तिवारी कि इस सफलता पर उनके परिवार के बड़े भाई सत्यम तिवारी सहित शुभेच्छा और गांव के लोगों ने इस सफलता के लिए बधाई दी।

10
558 views