सेजेस लाला लाजपत राय खपरगंज विद्यालय में कन्या पूजन एवं डांडिया आयोजन संपन्न
आज दिनांक 27 सितंबर 2025 को सेजेस लाला लाजपत राय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला, खपरगंज में नवरात्रि पर्व के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय की समस्त बालिकाओं का कन्या पूजन किया गया तथा सभी छात्र-छात्राओं के लिए न्योता भोज का आयोजन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सरिता सराफ द्वारा किया गया।
भोज के उपरांत बच्चों को गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग फेंकने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे उनमें स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की भावना विकसित हो।
नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय में डांडिया नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को आनंदमय बनाया