
अमेठी में मिशन शक्ति फेज 5.0 का जागरूकता नुक्कड़ बच्चो द्वारा किया गया।
××××× *महिला कल्याण विभाग*×××××
××× *हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन*×××
*स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार* *"सेवा पखवाड़ा"*
*"मिशन शक्ति फेज 5.0"*
*जनपद अमेठी, दिनांक 27 सितम्बर 2025*
____________________________________
आज दिनांक 27 सितंबर 2025 को मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत * पर महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम के अंतर्गत *हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन,चाइल्ड लाइन एवम वन स्टॉप सेंटर की टीम* के द्वारा *उपजिलाधिकारी/प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सात्विक श्रीवास्तव* महोदय के निर्देशानुसार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन *ब्लॉक अमेठी जनपद अमेठी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय* से बच्चियों द्वारा जागरूकता अभियान रैली एवम *बाल विवाह रोकने तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर का सही उपयोग करने का तरीका एवम *लिंग भेदभाव पर* विशेष **नुक्कड़ नाटक* का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग से सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिलाओं और उनसे संबंधित जागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन किया गया बालिकाओं व महिलाओं के लिए चल रही योजनाओं का जागरूकता कार्यक्रम करते हुए *मिशन शक्ति 5.0* का फोल्डर तथा सभी महिलाओं से संबंधित योजनाओ का पंपलेट वितरित किया गया इस जागरूकता कार्यक्रम में जैसे *मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड एवम सामान्य), कन्या सुमंगला योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, जननी सुरक्षा योजना, सुरक्षित एवम आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी टोल फ्री नंबर महिला हेल्पलाइन 181 , चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112 , साइबर हेल्पलाइन 1930 , एंबुलेंस सेवा 108* आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा उपस्थिति बच्चियों को जागरूक किया गया एवम बच्चियों के अधिकारों, संबंधित योजनाओ, कानूनों एवम मुद्दों पर जन - जनजागरूकता कार्यक्रम कराया गया इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर मैनेजर श्रीमती गायत्री देवी , HEW जेंडर स्पेशलिस्ट श्री राकेश कुमार यादव, चाइल्ड लाइन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गौरव श्रीवास्तव, सुपरवाइजर रोशनलाल , केसवर्कर रुचि सिंह , प्रिंसिपल महोदया, अध्यापिका एवम छात्राएं एवम आमजन आदि की उपस्थित रही l