राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, टोंक के जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, टोंक के जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन
टोंक, (26 व 27.09.2025)- राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ जिला टोंक जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन होटल हाईवे इन, टोंक में मुख्य अतिथि कालूराम गुर्जर, सी.बी.ई.ओ. प्रतिनिधि, टोंक अध्यक्षता कन्हैयालाल सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि मोहम्मद जाकिर जिलाध्यक्ष, सवाई माधोपुर, हरिशंकर गुर्जर प्रदेश सलाहकार, गोपाल लाल गुर्जर प्रदेश मंत्री, मोहसिन खान जिला कोषाध्यक्ष एवं दिलराज सिंह चौहान के आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अधिवेशन में जिले की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षकों से जुड़े मुद्दों तथा शैक्षिक गतिविधियों को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई।मुख्य अतिथि कालूराम गुर्जर ने कहा की शिक्षा राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है और शिक्षक उसकी सबसे बड़ी शक्ति हैं। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी उद्बोधन में शिक्षकों की विभिन्न मांगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, पदोन्नति, वेतन विसंगति का निस्तारण, विद्यालयों में संसाधनों की उपलब्धता, जर्जर विद्यालय भवनों का दुरस्तीकरण करने जैसी विभिन्न समस्याओं का राज्य सरकार से तत्काल निस्तारण करने की मांग की। संगठन के बैनर तले शिक्षक हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। विशिष्ट अतिथि मोहम्मद जाकिर ने संगठन की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों को संगठित रहत रहने का आह्वान किया।प्रदेश मंत्री गोपाल लाल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में शिक्षक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ यथावत रखने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्रारंभ करने, RGHS योजना की कटौतियों को बहाल करते हुए शिक्षकों और उनके आश्रितों को सहज रूप से सुविधाएं देने, पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक, संविदा शिक्षकों को स्थाई करने, विद्यालयों में सीएसजी ग्रांट राशि बढ़ाने, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को ऑनलाइन कार्यों के लिए कंप्यूटर व लैपटॉप उपलब्ध करवाने, बी एड इंटर्नशिप में सेवारत शिक्षकों को वेतन देने, शिक्षा विभाग में योगा शिक्षक का पद सृजित करने, बीएलओ सहित समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, शिक्षक भर्ती 2007-08 में नियुक्त शिक्षक एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर करने, कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाने, प्रतियोगी परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी एक पारी में लगाने, अनिवार्य अंग्रेजी व हिंदी व्याख्याता के पद सृजित करने, महिला शिक्षकों के लिए सीसीएल प्रक्रिया को सुगम बनाने, कंप्यूटर अनुदेशकों का वेतनमान तृतीय श्रेणी शिक्षकों के समकक्ष करने, समस्त विद्यालयों में लाइब्रेरियन का पद सृजित करने आदि मांगों का मांग पत्र तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाया गया है। शैक्षिक सम्मेलन के द्वितीय सत्र में निर्वाचन अधिकारी कन्हैयालाल सैनी, गोपाल लाल गुर्जर ने विधिवत निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करवा कर चौथमल गुर्जर जिलाध्यक्ष, रामेश्वर प्रसाद मीना जिला सभाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष टोंक अजय पहाड़िया को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। जिलाध्यक्ष चौथमल गुर्जर ने मुकेश कुमार टाटावत को जिला मंत्री नियुक्त किया। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चौथमल गुर्जर ने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों के हितों की रक्षा और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना संघ का प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने सभी सदस्यों से एकजुट होकर काम करने और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं के निवारण के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया। शैक्षिक सम्मेलन में आशाराम मीना, अमृतलाल बैरवा, ओमप्रकाश, रामकरण बैरवा, बाबूलाल कसेरा, सीताराम मीना, राजाराम गुर्जर, रामप्रकाश गुर्जर सहित संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।