देहरादून उत्तराखंड 26 सितंबर शाम 6:00 बजे की घटना नालापानी चौकी थाना डालनवाला
तीन युवकों ने चाकू खोदकर की हत्या
नालापानी चौकी आंबेडकर कालोनी के रहने वाले शुभम ठाकुर उर्फ शिवा की धारदार हथियार से चाकू गोप कर बड़ी बेरहमी से हत्या करदी गई है मौके पर स्थानीय निवासी मौके पर नालापानी चौकी का घेराव किया पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची आश्वासन दिया गया कि 2 आरोपी गिरफ्तार होचुके है एक की तलाश जारी है, स्थानीय निवासीयो ने जमकर नारा लगाया पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद बड़ी मुश्किल से हालत पर काबू पाया,