*सिकन्दरा में रामलीला का मंचन, लक्ष्मण-परशुराम संवाद रहा आकर्षण का केंद्र*
*सिकन्दरा में रामलीला का मंचन, लक्ष्मण-परशुराम संवाद रहा आकर्षण का केंद्र*
रामदास कला मंडल सिकंदरा द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में शुक्रवार रात लक्ष्मण-परशुराम संवाद का प्रभावी मंचन किया गया। मंच पर जब लक्ष्मण और परशुराम आमने-सामने आए तो दर्शकों में रोमांच छा गया। कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय, दमदार संवाद और भाव-भंगिमाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रामदास कला मंडल के कलाकारों ने परंपरागत ढंग से कथा का मंचन कर रामायण के इस प्रसंग को जीवंत कर दिया। परशुराम के क्रोध और लक्ष्मण के विनोदपूर्ण संवादों ने माहौल में उत्साह भर दिया। दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाते रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कस्बेवासी व आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे