logo

जुमे की नमाज से पहले कैंट क्षेत्र में पुलिस ने संभाली कमान,पैदल गश्त के दौरान स्कॉर्पियो सीज

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के आदेश पर शुक्रवार को थाना कैंट क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सघन भ्रमण किया। उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार, एसीपी कैंट नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में नदेसर, अर्दली बाजार, कचहरी चौराहा समेत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई।
इस दौरान आमजन से संवाद कर कानून-व्यवस्था कायम रखने का संदेश दिया गया। चेकिंग अभियान में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की गई। इसी बीच एक स्कॉर्पियो पर लगी काली फिल्म उतरवाकर वाहन को सीज कर दिया गया।

5
268 views