खंडार बागोरा विद्यालय भवन व खेल मैदान पर अतिक्रमण का मामला गरमाया।
ग्रामवासियों की शिकायत के बाद भी अब तक पूरी तरह से अतिक्रमण नहीं हट सका है। विद्यालय व खेल मैदान की 6.8 बीघा भूमि वर्षों से ग्रामीणों के कब्जे में। 17 फरवरी 2023 को तहसीलदार खंडार ने अतिक्रमण हटाने के दिए थे आदेश। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही से सीमाज्ञान की प्रक्रिया अधूरी रह गई। अधूरे सीमाज्ञान के कारण विद्यालय व खेल मैदान पर समतलीकरण कार्य अटका। खेल मैदान नहीं बनने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और खेलकूद प्रभावित। भारतीय समाज सेवा संस्था टीम ने विधायक खंडार से की हस्तक्षेप की मांग। जिला अध्यक्ष राजू माली ने बताया कि नजरी नक्शे के अनुसार सीमाज्ञान कर अतिक्रमण हटाया जाए। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर बच्चों के भविष्य को बचाने की गुहार लगाई।