logo

कालांवाली में लाइनमैन पर धमकी और गाली-गलौज के आरोप, पीड़ित ने सीएम को भेजी शिकायत

कालांवाली मंडी (जिला सिरसा) के खु वाला बाजार निवासी सन्नी पुत्र राज कुमार ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के लाइनमैन गुरलाल सिंह पर धमकी और गाली-गलौज के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सन्नी का कहना है कि 17 सितम्बर 2025 को बिजली का बिल आया था, जिसकी अंतिम तिथि 24 सितम्बर थी। उसने 23 सितम्बर को ही बिल जमा कर दिया, इसके बावजूद 25 सितम्बर को लाइनमैन ने कनेक्शन काटने की धमकी दी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि 24 और 26 सितम्बर को जब उसने लाइनमैन से इस बारे में बात की तो उसने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि मारपीट और एफ.आई.आर. की धमकी भी दी।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि दोषी लाइनमैन गुरलाल सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

5
243 views