
ग्राम पंचायत हरैया मौलाही के #विनोद_सहानी की पुत्री कक्षा 11 की छात्रा #प्रिया_सहानी एक दिन के लिए बनी महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य बनी।
ग्राम पंचायत हरैया मौलाही के #विनोद_सहानी की पुत्री कक्षा 11 की छात्रा #प्रिया_सहानी एक दिन के लिए बनी महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य बनी।
आज दिनांक 25 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार ने कक्षा 11 की छात्रा #प्रिया_सहानी को नियुक्ति पत्र देकर प्रधानाचार्य बनाया गया। प्रिया ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। सुबह प्रार्थना सभा में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी छात्र छात्रा अपनी कक्षा में मोबाइल फोन लेकर न आए, किसी कारण वश कक्षा न चलने की स्थिति में कक्षा में बैठकर पढ़ें और कक्षा के बाहर घूमकर अन्य कक्षाओं को चलने में बाधा न बने। प्रिया ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राम अवतार ने कहा कि इससे छात्र छात्रा अपनी समस्या को खुद सुलझा सकते हैं। और उन्हें विद्यालय के संचालन और व्यवस्था की अच्छाइयां और खामियां दोनो का ज्ञान होगा। प्रिया के प्रधानाचार्य बनने पर विद्यालय परिवार बहुत खुशी और उल्लास व्यक्त किया। सबने प्रिया के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि प्रिया आगे अधिकारी बने।