logo

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पुरे भारत में मनाया जा रहा है

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पुरे भारत में मनाया जा रहा है जीसके तहत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आयोजित होने वाले टीकाकारण सत्र। सत्र स्थल पर गर्भवती महिलाओ का प्रसवपूर्व जाँच तथा सभी किशोर किशोरियों का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी कौन्सेलिंग किया जा रहा है। तथा इसी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को राज्य के सभी जिलो को मिलाकर एक लाख 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को HPV (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) के टिके से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसके लिए वैशाली जिले को 6459 बच्चियों टिका लगवाकर प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें पी.सी.आई गावी परियोजना अंतर्गत चयनित प्रखंडो: राघोपुर, पातेपुर, बिदुपुर, हाजीपुर एवं पटेढ़ी बेलसर ने अपने अपने क्षेत्र के चयनित सरकारी विद्यालयों में क्रमशः 220, 304, 217, 399, 231 लक्षित बच्चियों को प्रतिरक्षित करते हुए जिले की लक्ष्य को पूरा किया। इस कार्य में डब्ल्यू. एच.ओ., यिनिसेफ़ के प्रतिनिधियों के साथ जिला समन्वयक दीपक कुमार के मार्गदर्शन में प्रखंड समन्वयक बिदुपुर लक्ष्मी कुमारी, मो० फ़िरोज़ आलम (पटेढ़ी बेलसर एवं हाजीपुर) मुकेश कुमार सिन्हा (पातेपुर एवं राघोपुर) अपने अपने क्षेत्र में बने रहे शाम पांच बजे तक विधालयो में HPV टीकाकरण करवाया तथा जिले के लक्ष्य को पूरा करने में अपना सहयोग दिया जिसकी सराहना सम्बंधित स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने भी की |

9
1330 views