logo

बोकारो : दुर्गा पूजा को लेकर चास एसडीओ ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण...

दुर्गा पूजा को लेकर चास एसडीओ ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण
============================
पूजा समितियों को दिया जरूरी दिशा-निर्देश
============================

दुर्गा पूजा पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों का जायजा लेने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा ने गुरुवार को बीएस सिटी के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति एवं भीड़ प्रबंधन की स्थिति का अवलोकन किया।

इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी सत्यबाला सिन्हा एवं जया कुमारी समेत अन्य मौजूद रहीं।

एसडीओ चास के नेतृत्व में टीम ने सेक्टर टू सी, सेक्टर नौ (गायत्री मंदिर), वैशाली मोड़, सेक्टर 12 ए एवं सेक्टर फोर (मजदूर मैदान) स्थित पूजा पंडालों* का दौरा किया।

उन्होंने पंडाल समितियों के पदाधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि

सभी पूजा समितियां पंडालों में पर्याप्त प्रकाश एवं अग्निशमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

विद्युत/जरनेटर कनेक्शन के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करें।

भीड़ प्रबंधन हेतु अलग प्रवेश एवं निकास मार्ग एवं आपात निकास द्वार बनाए जाएं।

स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था/पार्किंग पर विशेष ध्यान रखा जाए।

किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन एवं पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया।

एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा ने कहा कि प्रशासन आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने पूजा समितियों से अपील की कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शांति, सद्भावना एवं भाईचारे के वातावरण में पर्व का आयोजन सुनिश्चित करें।

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क मीडिया बोकारो झारखण्ड.

59
2616 views