logo

मौत का हाइवे 719 निगल रहा है रोज जिंदगी

गुरुवार रात नेशनल हाईवे 719 पर ट्रक ने मामी और भांजे को कुचला. दोनों की मौके पर मौत हो गई. छिमका निवासी समरथ सिंह तोमर की पत्नी कल्पना उम्र 35 साल अपने भांजे शैलेंद्र सिंह सिकरवार उम्र 20 साल के साथ ग्वालियर से घर लौट रही थी. तभी मालनपुर थाना क्षेत्र के बूटी कुइया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौत हो गई. यह नेशनल हाईवे महीने में कई जिंदगी या निकल रहा है इस हाइवे को लेकर कई आंदोलन भी हुए हैं नेताओं ने भी इसे फोर लेन करने के लिए आश्वासन दिया है मगर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

1
46 views